Advertisement

Main Ad

10+Best 26 January Wises in hindi

 

Best 26 January Wises in hindi 

शायरी मध्य एशिया की एक प्रसिद्ध बात है और लोग आम तौर पर शायरी का उपयोग अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए करते हैं जो कि सामान्य वाक्यों में वर्णित नहीं किया जा सकता है। गणतंत्र दिवस भारत में प्रत्येक 26 जनवरी को बहुत गर्व के साथ मनाया जाता है। इस दिन हमारा राष्ट्रीय ध्वज दिन के शुरुआती घंटों में भारत के हर हिस्से में आयोजित किया जाता है। दिन फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम और मार्च पास्ट होता है। इंडिया गेट पर, उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के नाम सन्निहित हैं, जिन्होंने आजादी के विकास और राष्ट्र की स्वायत्तता को सुरक्षित रखने के लिए अन्य सफल युद्धों के लिए राष्ट्र के लिए अपना बलिदान दिया है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, स्वतंत्रता संग्राम, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस से संबंधित शायरी बहुत हैं। हिंदी में ये खुशहाल गणतंत्र दिवस शायरी आपकी भावना को बढ़ावा देने और प्रेरित होने का एक शानदार तरीका है। आप इंटरनेट पर हैप्पी रिपब्लिक डे शायरी 2021 आसानी से पा सकते हैं 

जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा



आओ झुक के सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है


क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए



दबोगे अगर और उभर आयेगा भारत, हर वार पर कुछ और निखर जायेगा भारत दस-बीस जाहिलों को ग़लतफ़हमी हुई है, दो-चार धमाको से ही डर जायेगा भारत



लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिन्दुस्तान पर



मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिए जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये



लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिन्दुस्तान पर



वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान.
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान



भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आज मिटायेंगे  भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलायेंगे  आओ सब मिलकर नये रूप में
गणतंत्र मनायेंगे



कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है


Post a Comment

0 Comments