10+Best Mom Shayari Wises in Hindi/Hindistatus60.blogspot.com
यूं ही नहीं गूंजती किलकारियां घर आँगन के
कोने में, जान हथेली पर रखनी पड़ती है "माँ" को "माँ"
होने में
दिल तोड़ना कभी नहीं आया
मुझे, प्यार करना जो सीखा है
माँ से
चलती फिरती आंखों से अजां देखी
है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है
घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर में
मां आई तब खुशियां आई
मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है
जन्नत का हर लम्हा, दीदार
किया था,गोद मे उठाकर
जब माँ ने प्यार किया था
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती
ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब,
कही मेरी माँ की दुआ तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये
0 Comments